RPSC PAPER Leak: RPSC द्वारा आयोजित 2nd Grade भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर काफी माहौल बना हुआ है, RPSC द्वारा अभ्यर्थीयों की संख्या ज्यादा होने की वजह से परीक्षा को चार समूह में विभाजित किया गया था.
GK ( सामान्य ज्ञान ) के Group A और Group B की परीक्षा सफलतापूर्वक हो गयी थी, लेकिन 24 दिसंबर को Group C का एग्जाम पेपर एक घंटा पहले ही आउट हो गया था. जो की बाद में Group D के साथ आयोजित हुई थी.
लेकिन एग्जाम को लेकर एक और बढ़ा खुलासा हुआ है की लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने पेपर के छह पेपर सेट चोरी कर लिए थे. यह सेट समूह ए और बी के भी हो सकते हैं, इस कारण अब ये परीक्षा भी रद्द होने की आंशका है.
अगर ऐसा होता है तो सामान्य ज्ञान परीक्षा देने वाले 7.86 लाख परिक्षार्थियों को लिए यह एक और झटका होगा। अब ये सच तो है की RPSC 2nd Grade का पेपर आउट तो हुआ है अब आगे देखने वाली बात तो यह होगी की परीक्षा का रिजल्ट जारी होता है या फिर एग्जाम रद्द होता है.
लेकिन इस झमेले में विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है, असली नुकसान तो उन लाखों अभ्यर्थीयों का है जिन्होंने एग्जाम दिया था, अपनी जेबें भरने के चक्कर में बच्चों की सालों के मेहनत पर पानी फेर दिया जाता है.