REET New Vacancy 2023: हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान शिक्षा मंत्री BD जी कल्ला द्वारा बताया गया है की जैसे ही Reet Mains Result जारी हो जाता है.
उसके तुरंत बाद 48000 पदों को भरा जायेगा और साथ ही BD जी कल्ला ने कहा की अभी 34 हज़ार पदों पर शिक्षकों की भर्ती और की जाएगी, पोस्टिंग की प्रक्रिया जिलेवार की जाएगी।
इसलिए आने वाले समय में रीट नयी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है, अभ्यर्थी अपनी तैयारी शुरू कर सकते है. जैसे ही इस भर्ती को लेकर कोई नयी अपडेट आएगी हमारे द्वारा अपनी वेबसाइट और Whatsapp Group के माध्यम से सुचना दे दी जाएगी, इसलिए अपना Whatsapp Group जरूर ज्वाइन करें।
REET New Vacancy 2023 Overview:
Exam Board | Board of Secondary Education (BSE) |
Name of Exam | Rajasthan Eligibility Examination for Teacher (REET) |
Level | Level I: Classes 1 to 5 (Primary)
Level II: Classes 6 to 8 (Upper Primary) |
Job Location | Rajasthan |
Category | Latest Notification Govt Job |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Official Website | rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Join Whatsapp Group | Click Here |
REET New Vacancy 2023:
REET परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है, जो Level I के लिए कक्षा 1 से 5 के लिए है और Level II कक्षा 6 से 8 के लिए है। REET भर्ती 2023 परीक्षा उन उम्मीदवारों द्वारा दी जाती है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं।
REET New Vacancy 2023 Educational Qualification:
REET Educational Qualification |
|
REET Level I Qualification |
REET Level II Qualification |
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के अंतिम वर्ष में हों या उत्तीर्ण हो चुके हों।
OR ( या ) सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया), विनियम, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। OR ( या ) सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित रहना। OR ( या ) सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। OR ( या ) स्नातक या प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना |
प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा के फाइनल या स्नातक में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में
OR ( या ) न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा में 1 वर्षीय स्नातक (बी.एड) में उत्तीर्ण या अंतिम या वर्ष में । OR ( या ) न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) के अनुसार 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) में उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में। OR ( या ) सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण। OR ( या ) सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed या B.A. Ed./B.Sc.Ed. के अंतिम वर्ष में या उत्तीर्ण होना। OR ( या ) न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड (स्पेशल एजुकेशन) में उत्तीर्ण या उपस्थित होना। |
Selection Process:
Reet Vacancy 2023 Selection Process details are given below-
- Pre Written Exam
- Mains Written Exam
- Document Verification
- Merit List
How to Apply For REET New Vacancy 2023 For 34000 Posts:
अभी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुए है, जैसे ही इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो जायेगा हमारे द्वारा आवेदन करने का लिंक उपलब्ध करवा दिया जायेगा, आप लिंक से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इस भर्ती की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप जरूर ज्वाइन करे और किसी भी सवाल का जवाब पाने के लिए ग्रुप से एडमिन को मैसेज कर सकते है.
Important Links:
Official Website | Click Here |
Official Notification | Coming Soon |
Our Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |