Rajasthan Roadways Vacancy 2023 बस सारथी योजना के तहत 10वीं पास के लिए बम्पर पदों पर भर्ती

Rajasthan Roadways Vacancy 2023: परिवहन निगम में परिचालकों की कमी की पूर्ति करने के लिए बस सारथी योजना 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत अनुबंध के आधार पर परिचालक के पदों पर की जाएगी।

Rajasthan Bus Sarthi Yojna 2023 के लिए आवेदन 1 मई 2023 से शुरू होंगे आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते है, पूरी जानकारी में निचे दी गयी है. इसलिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Application Fees:

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 500 रूपए के non-judicial स्टाम्प को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा, जिसमें लिखित अंडरटेकिंग देनी होगी एवं अंडरटेकिंग की शर्तो की पालना के लिए उत्तरदाई होगा।

Age Limit

Rajasthan Roadways Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष रखी गयी है.

Rajasthan Roadways Vacancy 2023:

Rajasthan Bus Sarthi Yojna 2023 के तहत आपके बस आगार में रिक्त परिचालकों के पदों के हिसाब से सारथी रखे जायेंगे। रिक्त पदों की संख्या की जानकारी के लिए आपको आपके बस आगार ( सरकारी बस डिपो ) में जाना पड़ेगा।

Educational Qualification:

Rajasthan Roadways Vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए निम्न योग्यता रखी गयी है

  • अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए
  • आवेदक के पास वैध ड्राइवर लाइसेंस और बैज होना चाहिए
  • दो चरित्र प्रमाण पत्र जो राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित हो
  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट

Salary Details:

बस साथी को देय मासिक प्रतिफल राशि का निर्धारण निम्न प्रकार से किया जायेगा

वाहन संचालन ( किमी ) प्रति महीना 

वेतन राशि मासिक रूपए में 

10000 किमी तक

13000 रूपए

10000 किमी से अधिक पर

माह में 10000 किमी से अधिक सचांलन पर प्रति किमी 1.50 रूपए के अनुसार अतिरिक्त भुगतान किया जायेगा।

बस सारथी का कार्य:-

  • बस सारथी निर्धारित शिड्यूल की बस में मार्ग में बैठने वाले यात्रियों को निगम द्वारा निर्धारित यात्री किराया राशि के अनुसार राशि प्राप्त कर यात्री / लगेज टिकिट जारी करेगें, समस्त बुकिंग घरों से डी.एस.ए. प्राप्त करेगें तथा ईटीआईएम में इन्द्राज कर यात्री मार्ग विपत्र का संधारण करेगें। मार्ग से आने के बाद आगार कार्यालय में संकलित राजस्व E.T.I.M, टिकिट बैग आदि निगम कोष में जमा करायेंगें। निगम के द्वारा समय समय पर जारी आदेशों / निर्देशों की पालना करना, बस सारथी के लिये आवश्यक होगा। इस हेतु बस सारथी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपेक्षित परिचालक लाईसेन्स, बैज एवं निर्धारित वर्दी की व्यवस्था स्वंय के खर्चे पर करनी होगी। वर्दी पर नाम पटिट्का लगाना अनिवार्य होगा।
  • बस सारथी द्वारा मार्ग के निर्धारित बस स्टेंड से यात्रीभार चढाया एवं उतारा जायेगा तथा ज्यादा से ज्यादा यात्रीभार अर्जित किये जाने का प्रयास करेगा ।
  • परिचालकों हेतु मार्ग पर निर्धारित उत्तरदायित्वों की पालना करना

बस सारथी को देय अवकाश:-

  • बस सारथी एक माह में 4 दिन का साप्ताहिक विश्राम प्राप्त करने के लिये अधिकृत होगा । माह में चार विश्राम दिवसों के अतिरिक्त बिना सूचना / स्वीकृति के लगातार अधिकतम 5 दिवस तक अनुपस्थित होने पर उसे अनुपस्थित दिनों का प्रतिफल राशि का भुगतान देय नहीं होगा। बस सारथी के अनुपस्थित रहने पर शास्ती राशि 500 /- रूपये + जीएसटी अतिरिक्त (5 दिवस तक) नियमानुसार वसूली होगी। प्रत्येक अनुपस्थिति दिवस के लिये पृथक-पृथक होगी एवं शिड्यूल निरस्त होने पर बस सारथी से प्रथम दिवस शिड्यूल की औसत आय की वसूली होगी ।
  • उपरोक्त साप्ताहिक विश्राम के अतिरिक्त एक माह में पूर्व लिखित सूचना के आधार पर मुख्य प्रबन्धक द्वारा विशेष परिस्थतियों में अधिकतम 10 दिवस के अवकाश स्वीकृत किये जा सकेंगें लेकिन उक्त अवकाश दिवसों में देय पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जायेगा

How to Apply For Rajasthan Roadways Vacancy 2023:

आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें

  • सबसे पहले निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें
  • इसके बाद निचे दिए गए Application Form का प्रिंटआउट निकाल लेना है
  • और उसमे मांगी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है
  • और जरुरी डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने है
  • इसके बाद आवेदन पत्र के साथ 500 रूपए का non-judicial स्टांप अटैच करें
  • और आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी बस डिपो में जमा करवाना है

Important Links:

Rajasthan Bus Sarthi Yojana Notification PDF Official Notification PDF
Rajasthan Roadways Recruitment 2023 Application Form Application Form
RSRTC Official Website Click Here
Check Other Rajasthan Govt Jobs Other Rajasthan Govt Jobs 2023 link
Join Whatsapp Group Whatsapp Group Join

 

अपना Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WA Join Whatsapp