Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit list हुई जारी, यंहा से चेक करे मेरिट लिस्ट

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Merit list: राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023-24 की मेरिट 4 मई 2023 को जारी कर दी गई थी. इस बार योजना में 41000 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.

अभी विभाग द्वारा एक लिस्ट ही जारी की गयी है, जिसमें 75% सीटों पर अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जाएगा.

आज 9 मई 2023 को अनुप्रति कोचिंग योजना की 2nd merit list भी जारी कर दी गई है, जिसकी pdf आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है

Important Dates

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक हुए थे. जिनके लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी कर दी गयी है.

 

आवेदन शुरू होने की तिथि 6 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023
1st मेरिट लिस्ट डेट 4 मई 2023
2nd मेरिट लिस्ट डेट 9 मई 2023

Rajasthan Anuprati Yojana Category Wise Detail:

Exam Name सीटों की संख्या
यूपीएससी ( UPSC ) 600
आरएएस ( RAS ) 1500
सब इंसपेक्टर या लेवल-10 के उपर की भर्तियां 2400
Reet ( रीट ) 4500
लेवल 5 से लेवल 10 तक की भर्तियां 3600
कांस्टेबल भर्ती 2400
मेडिकल व इंजीनियरिंग 12000
क्लैट व अन्य 3000
Total ( More Detail on Visit Official Website ) 30000

How to Check Name in Merit List:

हमारे द्वारा पहली मेरिट लिस्ट की पीडीऍफ़ निचे टेबल में उपलब्ध करवा दी गयी है, आप उस पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर उसमे अपना नाम चेक कर सकते है. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको योजना का लाभ दिया जायेगा।

आप अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है की आप कोचिंग योजना के लिए पात्र है या नहीं इसके लिए आपको अपनी SSO ID से लॉगिन करना है और वंहा पर SJE SMS एप्लीकेशन को ओपन करना है और अनुपति कोचिंग स्कीम का चयन करना है और proceed बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके आवेदन के स्टेटस में अगर SHORT LISTED शो हो रहा है तो आप फ्री कोचिंग योजना के लिए पात्र होंगे ।

Important Links

CM Anuprati Coaching 2nd Merit list pdf 2023-24 Click Here
CM Anuprati Coaching Provisonal Merit 2023-24 Click Here
Official Website Click Here
Our Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

अपना Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now

WA Join Whatsapp