Army HQ CSBO Recruitment 2023, योग्यता 10वीं पास, आवेदन बिल्कुल फ़्री

Army HQ CSBO Recruitment 2023: Indian Army Headquarters (HQ) Southern Command (Signals) द्वारा नयी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है,  जिसमे Civilian Switch Board Operator (CSBO) Grade-II, Group C के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार Offline इसके लिए आवेदन कर सकते है, इस भर्ती में आवेदन करने की तारीख, एग्जाम पैटर्न, ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और किसी भी प्रकार के सवाल के लिए अपनी वेबसाइट Rojgarsathi.com और Whatsapp Group से जुड़े रहे.

Army HQ CSBO Recruitment 2023 Overview:

भर्ती बोर्ड Indian Army
पोस्ट का नाम Civilian Switch Board Operator (CSBO)
पदों की संख्या 56
Job Location All India
Category Latest Notification Govt Job
आवेदन प्रक्रिया Offline
Advt No. 444365/REctt Civs/ 2023
Salary Rs.21,700/- ( Level-3)
Official Website indianarmy.nic.in/
Join Whatsapp Group Click Here

Important Dates

Army HQ CSBO Recruitment 2023 के लिए आवेदन 08 April 2023 से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 07 May 2023 रखी गयी है.

आवेदन शुरू होने की तिथि 08 April 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 May 2023

Application Fees

Army HQ CSBO Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Army HQ Southern Command Recruitment 2023 Vacancy:

CSBO (Civilian Switch Board Operator) Grade-II, Group ‘C’ 

SC ST OBC UR

UR

Total
EWS PwD ESM
09 05 11 15 06 02 05 53

Education Qualification

Post Name Educational Qualification
Civilian Switch Board Operator (CSBO) 10th Pass + Proficiency in handling Private Branch Exchange (PBX)(Experience Certificate to be provided)

Age Limit:

अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी गयी है और आयु की गणना 7 मई 2023 के आधार पर की जाएगी और आयु में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी।

Selection Process:

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023 Syllabus & Exam Pattern:

  • लिखित परीक्षा 100 Marks की होगी
  • लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को एक स्किल टेस्ट से भी गुजरना होगा जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा और इसके लिए कोई अलग अंक नहीं होगा

लिखित परीक्षा में नीचे दिए गए अनुसार चार भाग शामिल होंगे:

  • Part-I General Intelligence & Reasoning (Objective Multiple Choice Type)
  • Part – II General Awareness
    (Objective Multiple Choice Type)
  • Part – III General English
    (Objective Multiple Choice Type)
  • Part – IV Numerical Aptitude
    (Objective Multiple Choice Type)

नोट :- प्रश्न पत्र द्विभाषी अर्थात अंग्रेजी और हिंदी में होगा। हालाँकि, अंग्रेजी भाषा विषय का प्रश्न केवल अंग्रेजी में होगा। भर्ती के लिए अतिरिक्त/अतिरिक्त/उच्च योग्यता के लिए कोई अतिरिक्त भार नहीं दिया जाएगा।

How to Apply for Army HQ Southern Command Signals CSBO Recruitment 2023:

आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके बाद ऑफलाइन को भरकर निम्न प्रक्रिया से भेजना है.

  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
  • इसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट अटैच करें
  • और उसे लिफाफे में डालकर उसके ऊपर पोस्ट का नाम इस फॉर्मेट में लिखे ““APPLICATION FOR THE POST OF CSBO GRADE-II”
  • इसके बाद उसे निम्न पते पर भेज दें

“The Officer-in-Charge, Southern Command Singal Regiment, Pune, Maharashtra, PIN- 411001″

Important Links

Official Notification Click Here
Application Form Download Click Here
Official Website Click Here
Our Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

 

अपना Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WA Join Whatsapp